दो लाख नगद सहित लाखों रुपये मूल्य के गहने की चोरी

*दो लाख नगद सहित लाखों रुपये मूल्य के गहने की चोरी*

डोरीगंज  थाना क्षेत्र के डुमरी अड्डा गाँव मे दो लाख रुपए नगद सहित लाखों रुपये मुल्य के गहने की चोरी का मामला सामने आया है। इस संबंध मे सीवान जिले के गंगपुर सिसवन थाना क्षेत्र के कचनार गाँव निवासी देवबल्लभ सिंह ने स्थानीय थाने मे एक प्राथमिकी दर्ज करायी है। जिसमे कहा गया है कि मै अपनी पत्नी के साथ अपने ससुराल डोरीगंज थाना क्षेत्र के डुमरी अड्डा गाँव मे रहता हुँ । रात्रि मंे मै अपने कमरे में सोया हुआ था सुबह जब जगा तो देखा की मेरे बगल वाले कमरे का दरवाजा खुला है और कमरे में रखे आलमारी एवं बक्से भी खुले पड़े है। आलमारी एवं बक्से मे रखे दो लाख रुपए नगद सहित मेरी पत्नी के सोने के बाली, कनफुल, सिकड़ी सहित लगभग साढ़े सात लाख रुपए मुल्य के गहने की चोरी अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गयी है। थानाध्यक्ष ओमप्रकाश चैहान ने बताया कि मामले मे प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है।

Post a Comment

0 Comments